उपायुक्त किन्नौर तोरुल रवीश ने आज उपायुक्त कार्यालय में पर्यावरण विभाग की लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट (लाईफ) बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा की जिला किन्नौर को स्वच्छ बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत व सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मिशन लाइफ को लागू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट को संपूर्ण प्रदेश में लागू किया जा रहा है और इसी के तहत जिला किन्नौर में भी पर्यावरण के बचाव व संरक्षण के लिए मिशन लाईफ को सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी से इस कार्यक्रम को लागू किया जाएगा।
उपयुक्त ने मिशन लाईफ के तहत 15 मई से 5 जून, 2023 तक संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उपयुक्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।