चंबा, 14 मई
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत
पेयजल , सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण और मल निकासी योजनाओं पर जारी वित्त वर्ष के दौरान लगभग 318 करोड़ रुपयों की राशि व्यय करने का प्रावधान रखा गया है।
वे आज विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा को लेकर परिधि गृह डलहौजी में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने योजनाओं को निर्धारित अवधि के पूर्ण करने के निर्देश जारी किए ।
उन्होंने कहा कि एनडीबी के माध्यम से वित्त पोषित उठाऊ पेयजल योजना बगढार-नगाली-शेरपुर के कार्यों पर 60 करोड़ 78 लाख रुपयों की राशि व्यय की जा रही है । इस योजना के कार्यशील होने से 20 ग्राम पंचायतों की 318 ग्रामीण बस्तियों के 28 हजार से अधिक आबादी को निर्वाध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध होगी । इस पेयजल योजना को अगले 2 वर्षों के भीतर तैयार कर लिया जाएगा ।
एडीबी चरण एक और चरण दो के तहत निर्माणाधीन विभिन्न पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान कुलदीप सिंह पठानिया ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश जारी किए । उन्होंने कहा कि 38 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाली इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की 14 पंचायतों के लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी ।
बैठक में विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोगरा ने कार्यवाही का संचालन करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत प्रगति की जानकारी का ब्यौरा रखा ।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की विद्युत परियोजना चमेरा चरण -1 के जलाशय के समीप निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना बगढार-नगाली-शेरपुर की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष को जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर ने पेयजल योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया ।
इस अवसर पर प्रमुख अभियंता जल शक्ति सुनील क्लोतरा, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज , मुख्य अभियंता जल शक्ति सुरेश महाजन, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजेश मोगरा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर उपस्थित रहे ।