0 0 lang="en-US"> उथड़ाग्रां दुर्घटना में जान गवाने वालों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कृषि मंत्री - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

उथड़ाग्रां दुर्घटना में जान गवाने वालों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कृषि मंत्री

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 40 Second

धर्मशाला, 15 मई। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के तहत उथड़ाग्रां पंचायत के रसेहड़ गांव में हुई सड़क दुर्घटना में जान गवाने वालों के अंतिम संस्कार में सम्मिलित हो कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने श्री चामुंडा नन्दीकेश्वर धाम में जाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कृषि मंत्री ने मृतकों के घर में जाकर परिवार के लोगों से संवेदनाएँ प्रकट की। कृषि मंत्री ने दुर्घटना प्रभावित तीनों परिवारों से मिलकर ढाँढस बांधा। उन्होंने परिवार के लोगों को इस दुख की घड़ी में सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज वे शोकग्रस्त परिवारों को सरकार की संवेदनाएँ प्रकट करने आये हैं। 

उन्होंने कहा कि परिवार के साथ घटी इस दुर्घटना से प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी काफ़ी आहत हुए हैं और उन्होंने गहरी संवेदनाएँ और शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार विपदा ग्रस्त परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिये कि सरकार की जिस भी योजना का लाभ प्रभावित परिवारों को मिल सकता है, उसको उपलब्ध करवाया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 25 हज़ार प्रति व्यक्ति और गंभीर रूप से घायलों के लिए 10 हज़ार रुपये की फ़ौरी राहत उपलब्ध करवायी गई है। इसके अतिरिक्त परिवारों की सहायता के लिए जो भी संभव होगा सरकार वो करेगी। इस मौक़े प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पुनीत मल्ली और एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version