0 0 lang="en-US"> सी डैक व सीटीआर के माध्यम से करवाएं जाएंगे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सी डैक व सीटीआर के माध्यम से करवाएं जाएंगे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 19 Second


ऊना, 8 सितंबर: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा सी-डैक मोहाली और सीटीआर लुधियाना के सहयोग से युवाओं के लिए विभिन्न रोज़गार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाएं जाएंगे। यह जानकारी देते हुए एचपी कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक ऊना, आशा संदल ने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम निगम द्वारा प्रायोजित व पूरी तरह निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि सारे कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आवासीय होंगे जिसका खर्च निगम वहन करेगा।
आशा संदल ने बताया कि अडवांस कोर्स आॅन इंटरनेट आॅफ थिन्गज़, अडवांस कोर्स आॅन साईबर सक्योरिटी, अडवांस कोर्स आॅन इंडस्ट्रियल ओटोमेशन एंड रोबोटिक्स, अडवांस कोर्स आॅन कैड इंजीनियरिंग, अडवांस कोर्स आॅन आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस, अडवांस कोर्स आॅन मोबाईल ऐप एंड सक्योरिटी, अडवांस कोर्स आॅन वेब डिजाईनिंग और डिवेल्पमेंट विद एंगुलर एंड पीएपी, अडवांस कोर्स आॅन डाटा साईंस एंड एनालिटिक्स करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन कोर्साें की अवधि तीन माह की रहेगी।
इसके अलावा सीटीआर लुधियाना सीएनसी प्रोग्रामिंग एंड मशीनिंग, एडवांस डिप्लोमा इन मशीन मैंटेनेस एंड आॅटोमेशन, कैड/कैम कोर्स, सीएनसी टर्निंग व सीएनसी मिलिंग करवाए जाएंगे जिनकी अवधि छः माह की होगी।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी निगम की हेल्पलाईन 0177-2623383, 8219518744 व 9817664777 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा www.hpkvn.in पर कोर्सांे से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version