0 0 lang="en-US"> वित्तमंत्री का दावा ,अब इस नए सिस्टम से टेक्स की चोरी करना नामुमिकन ,यहां जाने पूरी खबर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

वित्तमंत्री का दावा ,अब इस नए सिस्टम से टेक्स की चोरी करना नामुमिकन ,यहां जाने पूरी खबर

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 9 Second

वित्तमंत्री का दावा ,अब इस नए सिस्टम से टेक्स की चोरी करना नामुमिकन ,यहां जाने पूरी खबर। अगर आप भी हर साल इनकम टैक्स से करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ईमानदार टैक्सपेयर्स की तारीफ करनी चाहिए। इसके अलावा जो लोग नियम तोड़ते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

कार्यक्रम में बोलते हुए तो मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों के आयकर नियम का दुरुपयोग करने वाला आयकर रिफंड का दावा करने की प्रमाण है। वित्त मंत्री ने कहा कि डीप डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के प्रयोग से तेल कंपनियों का फंड का पता चला है। उन्होंने कहा ऐसे में जब शेल कंपनियों में जाने वाले फंड के प्रमाण आपके सामने है तो सीबीडीटी (CBDT) या सीबीआईसी (CBIC) खामोश नहीं रह सकते। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि टैक्सपेयर्स का विश्वास बना रहे।

उन्हें रिफंड के रूप में 400 करोड़ रुपए मिलते हैं

उन्होंने सीबीडीटी की तारीफ करते हुए कहा ,गलत काम करने वाले लोगों को पीछा करने पर मुझे खुशी होती है। वित्त मंत्री सीतारमण ने उदाहरण देते हुए कहा कि 300 से ज्यादा कंपनियां न्यूनतम बुनियादी ढांचे के साथ 50 वर्ग मीटर एरिया में काम कर रही है। लेकिन उन्हें रिफंड के रूप में 400 करोड़ रुपए मिलते हैं फिर से जुड़े विभागों से टैक्‍स टेररिज्म आरोप लगता है तो यह बना रहेगा।

बैंकिंग संकट के बारे में कहा कि भारत के लिए किसी तरह का खतरा नहीं है

उन्होंने अमेरिका में आए बैंकिंग संकट के बारे में कहा कि भारत के लिए किसी तरह का खतरा नहीं है । लेकिन यदि मंडी आयी तो अलग-अलग सेक्टर के निर्यात पर असर पड़ सकता है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सीबीडीटी का टैक्स पेयर्स के सभी आवेदनों पर समय पर कार्रवाई करनी चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा आवेदनों के निपटान के लिए एक समय सीमा तय करनी चाहिए। सीबीडीटी (CBDT) को अपना व‍िस्‍तार करते हुए टैक्‍सपेयर्स को जागरूक करने के प्रयासों पर तेजी से आगे बढ़ाना चाह‍िए. बातचीत के दौरान उन्‍होंने टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ाने पर जोर द‍िया।

By Brain Remind

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version