मंडी 17 मई। उपायुक्त अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में जिला खेल परिषद मंडी वार्षिक वैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परिषद की आय और व्यय का लेखा-जोखा रखा गया और जिला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई। बैठक पड्डल मैदान के रखरखाब, क्रिकेट पिच का निर्माण, खेल ढ़ाचों के मुरम्मत कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने इस अवसर पर जिला के सभी खेल सघों के प्रभारियों से आग्रह किया है कि वह जिला में प्रदेश और राष्ट्र स्तर की प्रतिगिताओं का आयोजन करें ताकि जिला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला खेल परिषद जून माह में जिला स्तर की ओपन बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।
इस अवसर पर सदस्यों द्वारा विभिन्न खेल उपकरण खरीदने तथा जिम की मुरम्मत करने का भी अनुमोदन किया गया।
उन्होंने परिषद के सदस्यों से आग्रह किया कि वह पड्डल मैदान में आर्म रैस्लिंग उपकरण स्थापित करें और इसकी यहां पर प्रतियोगिता का आयोजन करें।
जिला खेल परिषद मंडी के सदस्य सचिव एवं जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी जगदीश नायक ने जिला खेल परिषद के वर्ष 2022-23 और 2023-24 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। बैठक में पूर्व रणजी खिलाड़ी अनिल सेन, जुड्डो संघ के सचिव जोगिन्द्र सिंह आजाद, राजकीय वल्लभ महाविद्यालय के सहायक प्रो. सुनील सेन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह, एडीपीओ हरिचंद, डॉ संजय कुमार यादव अध्यक्ष कुश्ती संघ मंडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला खेल परिषद की बैठक आयोजित, उपायुक्त ने की अध्यक्षता
Read Time:2 Minute, 18 Second