0 0 lang="en-US"> हिमाचल में बनी 11 दवाओं के सैंपल हुए फेल, CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल में बनी 11 दवाओं के सैंपल हुए फेल, CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 13 Second

हिमाचल में बनी 11 दवाओं के सैंपल हुए फेल, CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट।हिमाचल प्रदेश में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने मई माह का अलर्ट जारी किया है।

देश में कुल 35 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें 30 फीसदी दवाओं का उत्पादन हिमाचल में हुआ है। सीडीएससीओ ने देशभर में कुल 895 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेज थे, जिसमें से 859 दवाएं गुणवत्ता के मानकों पर खरी उतरी हैं। जहां 35 दवाओं के सैंपल फेल हुए वहीं एक दवा जाली और एक मिसब्रांडेड पाई गई है। देश में उत्तराखंड की 4, कर्नाटक, पंजाब व आंध्र प्रदेश की 3-3, झारखंड, सिक्किम व हरियाणा की 2-2 तथा तमिलनाडु, गोवा, मध्य प्रदेश व आसाम की एक-एक दवा के सैंपल फेल हुए हैं। प्रदेश में जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें स्तन कैंसर, प्रोस्टेट, एलर्जी, एंटीबायोटिक, एसिडिटी, पेट व बुखार की दवाएं शामिल हैं।

इन उद्योगों की दवाइयों के सैंपल हुए फेल
सीडीएससीओ के अनुसार मेडियोन बायोटैक प्राइवेट लिमिटेड बद्दी की एस्ट्राजोल इंजैक्शन का बैच नंबर एल 22 जेडएल09ए1, सेलस फार्मास्यूटिकल गुरुमाजरा बद्दी की एसट्रीजो 2.5 की बैच नंबर एसपीटी 220701, एसट्रिका हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड काठा बद्दी की मिसाप्रोस्टोल 200 एमसीजी का बैच नंबर एटीएच- 517, प्रीत रैमेडिज बद्दी की एम्कोसिसाइकलिन क्लोक्सासिलिन एंड लैक्टिक एसिड बेसिल्लस कैप्सूल का बैच नंबर एसपीएल-220225, जी लैबारेट्रीज बद्दी पांवटा साहिब की पैरासिटामोल और सस्पैंशन (बच्चों का) का बैच नंबर 622-412, मैसर्ज एक्योरा केयर फार्मास्यूटिकल कालाअंब जिला सिरमौर फिनाविव-1 का बैच नंबर एटी 22070978, सिस्टोल रैमडीज प्राइवेट लिमिटेड कालाअंब सिरमौर की पैंटाप्राजोल एंड डोपेरिडोम का बैच नंबर सीएफ 0552, अल्वेस हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नंगल उपरला नालागढ़ की रेंटिडाइन हाइड्रोक्लोराइड का बैच नंबर एटी 22200, पुष्कर फार्मा कालाअंब की इन्रोफ्लोक्सासिन इंजैक्शन (वैटर्नरी) का बैच नंबर वीईएनएफ-250 ए, एलवी लाइफ साइंसिज बद्दी की लिवोसिट्राजिन डिहाइड्रोक्लाराइड का बैच नंबर एलवी 20 एमटी- 672 व मैसर्ज साइपर फार्मा गुल्लरवाला बद्दी की आईबूप्रोफेन 200 एमजी का बैच नंबर आईबी 22ए01 का सैंपल फेल हुआ है।

उद्योगों को जारी होंगे कारण बताओ नोटिस
राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने बताया कि जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। विभाग के निरीक्षक इन सभी उद्योगों का दौरा करेंगे। यही नहीं, इन सभी दवाओं के संबंधित बैच की दवा के स्टॉक को बाजार से रिकॉल किया जाएगा।

By पंजाब केसरी

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version