Read Time:1 Minute, 18 Second
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज छोटा शिमला स्थित सद्भावना चौक पर आंतकवाद विरोधी दिवस मनाया गया और पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ धनि राम शांडिल, लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सांसद एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विधायक कुलदीप सिंह राठौर व हरीश जनारथा, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन भी प्रस्तुत किये गए।