Read Time:2 Minute, 21 Second
सीएम आज सुजानपुर वि.स. में करेंगे करोड़ों की योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास
सुजानपुर में प्रगतिशील हिमाचल- स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की करेंगे अध्यक्षता हमीरपुर 8 सितम्बर- मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 9 सितंबर को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सरकारी प्रवकता ने बताया कि मुख्यमंत्री पूर्वाहन साढ़े 11 बजे सुजानपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के नींव पत्थर रखने और लोकार्पण के उपरांत वहां प्रगतिशील हिमाचल- स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि उसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर बाद 1:45 बजे बालीचौकी मंडी के लिए रवाना हो जाएगें।
उधर राजेन्दर राणा जी ने कहा क़ि चुनाव नजदीक आते ही सुजानपुर की याद आ गई | भाजपा की आपसी खींचतान से जिला हमीरपुर को नुक्सान हुआ यह बात किसी से छिपी नहीं है जिसका जबाव जनता आने वाले चुनावों में देने वाली है और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने वाली है अब देखना यह है कि राणा जी ने धूमल जी को हराया था और जय राम जी को चीफ मिनिस्टर की कुर्सी मिली थी | उधर धूमल जी भी आज कल राजनीती मैं सक्रिय दिख रहे हैं और इलेक्शन लड़ने की इच्छा जता चुके हैं | अब देखना है क़ि सुजानपुर की जनता इस बार फिर राणा जी का साथ देती है जो की अपने कामों से और जनता के मिलनसार स्वाभाव से अपनी छाप ना की जनता के बीच छोड़ चुके हैं बल्की कांग्रेस पार्टी मैं भी शिर्ष की तरफ अग्रसर हैं |