0 0 lang="en-US"> पापुआ न्यू गिनी में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम, एयरपोर्ट पर PM मरापे ने छुए पैर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पापुआ न्यू गिनी में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम, एयरपोर्ट पर PM मरापे ने छुए पैर

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 3 Second

पापुआ न्यू गिनी में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम, एयरपोर्ट पर PM मरापे ने छुए पैर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. वह भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो इस आइलैंड देश के दौरे पर गए हैं. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने प्रधानमंत्री मोदी के पैरे छुए. इसके बाद दोनों नेता गले भी मिले. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मरापे झुककर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू रहे हैं. इतने में प्रधानमंत्री उन्हें उठाकर गले लगा लेते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले जापान में थे. यहां उन्होंने जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने कई वैश्विक नेताओं के साथ द्वपक्षीय बैठकें भी की. इसके बाद वह सीधे पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. यहां पीएम मोदी और पीएम मरापे फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (FIPIC) के तीसरे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

हिरोशिमा दौरे पर PM मोदी ने पहनी खास जैकेट, रिसाइकिल प्लास्टिक से बनी थी

भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक- पीएम

पापुआ न्यू गिनी पहुंचने के बाद पीएम मोदी पीएम मरापे का धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस खास पल को वह हमेशा याद रखेंगे. पीएम ने कहा कि मैं अपनी यात्रा के दौरान इस महान देश के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हूं.


पीएम के स्वागत में लगे भारत माता की जय के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में भारतीय भी पहुंचे. पापुआ न्यू गिनी पहुंचने के बाद भारतीयों ने भी पीएम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय उनके स्वागत में भारत माता की जय के नारे लगा रहे है.


2014 में लॉन्च किया गया था FIPIC

आइलैंड देश पापुआ न्यू गिनी रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी 14 देशों का सम्मेलन में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री मोदी के 2014 के फिजी दौरे के दौरान एफआईपीआईसी लॉन्च किया गया था. तीसरे शिखर सम्मेलन में सभी 14 आइलैंड देश शिरकत कर सकते हैं. सभी देश एक साथ कनेक्टिविटी और अन्य मामलों की वजह से इकट्ठा नहीं हो पाए हैं.

पीआईसी में शामिल हैं ये आइलैंड देश

पीआईसी में कुक आइलैंड्स, फिजी, किरिबाती, मार्शल आइलैंड्स गणराज्य, माइक्रोनेशिया, नाउरू, नीयू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन आइलैंड्स, टोंगा, तुवालु और वानुअतु शामिल हैं. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पापुआ न्यू गिनी के पीएम मरापे से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल बॉब डाडे से भी मुलाकात करेंगे.

By TV9 Bharatvarsh

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version