0 0 lang="en-US"> ओपीएस बहाल करके कर्मचारियों को दिए सबसे बड़ा तोहफा : इंद्र दत्त लखनपाल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

ओपीएस बहाल करके कर्मचारियों को दिए सबसे बड़ा तोहफा : इंद्र दत्त लखनपाल

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 58 Second

बड़सर 25 मई। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल करके सरकारी कर्मचारियों को बहुत बड़ी सौगात दी है तथा कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में दी गई सबसे बड़ी गारंटी को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा किया है।
वीरवार को यहां लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बड़सर इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी सरकारी व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। इन्हीं के माध्यम से सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाता है। हिमाचल प्रदेश के चहुमुखी विकास में इनका भी बड़ा योगदान रहा है। इंद्र दत्त लखनपाल ने सभी कर्मचारियों से उच्च कर्तव्यनिष्ठा और जनहित एवं प्रदेशहित के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बड़सर इकाई के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक राज, संगठन के अन्य पदाधिकारियों तथा अन्य कर्मचारियों ने विधायक का स्वागत किया तथा महासंघ की विभिन्न मांगें उनके समक्ष रखीं। उन्होंने विधायक को क्षेत्र में जारी विभिन्न विकास कार्यों एवं सरकारी योजनाओं की ताजा स्थिति से भी अवगत करवाया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version