0 0 lang="en-US"> ऐतिहासिक पिपलू मेला में नितिन कुमार, ऋचा शर्मा, गौरव कौंडल, एसी भारद्वाज, कुसुम जस्सी, ममता भारद्वाज और लोक नाटक धाजा होंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

ऐतिहासिक पिपलू मेला में नितिन कुमार, ऋचा शर्मा, गौरव कौंडल, एसी भारद्वाज, कुसुम जस्सी, ममता भारद्वाज और लोक नाटक धाजा होंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 23 Second

ऊना, 27 मई –  ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा में जिला स्तरीय पिपलू मेला 2023 का आयोजन 30 मई से 1 जून तक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पिपलू मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय ऐतिहासिक पिपलू मेले का शुभारंभ 30 मई को लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह बत्तौर मुख्यातिथि करेंगे। जबकि कुटलैहड़ विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और विधायक ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र संजय रत्न, विधायक गगरेट चैतन्य शर्मा और कार्यकारी उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में एसी भारद्वाज, कुसुम जस्सी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा लोक नाटक धाजा का भी किया जाएगा।

एसडीएम ने बताया कि मेले के दूसरे दिन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि कुटलैहड़ विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और विधायक बडसर विधानसभा क्षेत्र इन्द्र दत्त पाल, विधायक शाहपुर विस केवल सिंह पठानिया, कार्यकारी उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में इंडियन आईडल फेम नितिन कुमार और फोक गायक ऋचा शर्मा अपनी आवाज़ से सुरों का जादू बिखेरेंगे।

उन्होंने बताया कि मेले के तीसरे और अंतिम दिन उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि कुटलैहड़ विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और विधायक सुजानपुर विस क्षेत्र राजेंद्र राणा, विधायक हमीरपुर विस आशीष शर्मा, विधायक चिंतपूर्णी सुदर्शन सिंह बबलू, पूर्व विधायक ऊना विस सतपाल सिंह रायजादा, कार्यकारी उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर (भा.प्र.से) व पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर (भा.पु.से) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों वायस आॅफ पंजाब और सा-रे-गा-मा फेम ममता भारद्वाज मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version