हमीरपुर 27 मई। बाल विकास परियोजना अधिकारी बिझड़ी ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी में ‘वो दिन’ योजना के तहत विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआर नेगी ने छात्राओं को अनीमिया व मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को अपनाकर महिलाएं कई गंभीर बीमारियों से बच सकती हैं।
उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग की डॉ. दीक्षा शर्मा ने भी अनीमिया एवं बच्चों के पहले 1000 दिनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आयुष विभाग की डॉ. अंशु पठानिया ने भी छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा कीं।
शिविर के दौरान छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन और अनीमिया पर प्रश्नोत्तरी तथा नारा लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं की विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। शिविर में स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र राणा, अध्यापक और लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया।
बिझड़ी स्कूल में मनाया विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी और नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित
Read Time:1 Minute, 46 Second