शिमला, 28 मई –
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज अपने चौपाल उपमंडल प्रवास के दौरान राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य ग्रामीण स्तर पर भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना है ताकि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर छात्र आज भी सरकारी विद्यालय में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए हमारा प्रयास सरकारी विद्यालय को बढ़ावा देना है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के बजट में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा ताकि ग्रामीण स्तर पर छात्रों को उसका लाभ प्राप्त हो सके।
शिक्षा मंत्री ने स्कूल में मरम्मत कार्य के लिए 8 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। वहीं म्यूजिक एवं खेलकूद की सामग्री के लिए 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
इसके उपरांत उन्होंने स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
कांग्रेस कमेटी महासचिव रजनीश किमटा ने अपने संबोधन में कहा कि इस स्कूल की अपनी एक पहचान एवं महत्व है। यहां से पढ़े हुए विद्यार्थी आज प्रदेश ही नही बल्कि देश के बेहतरीन संस्थान में सेवाएं दे रहे है।
प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने शिक्षा मंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्कूल में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री को स्कूल की गतिविधियों से अवगत करवाया और स्कूल से संबंधित मांगों को भी उनके समक्ष रखा।
कार्यक्रम से पूर्व शिक्षा मंत्री ने स्कूल में छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मेहता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंद्र मोहन ठाकुर, उपमंडल दंडाधिकारी चौपाल नारायण चौहान सहित विभागीय अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।