0 0 lang="en-US"> एनवाईके के युवा सवयंसेवियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

एनवाईके के युवा सवयंसेवियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 42 Second


ऊना, 9 सितंबर: नेहरू युवा केंद्र ऊना के युवा स्वयंसेवियों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप निदेशक एनवाईके डॉ लाल सिंह ने बताया की सघन युवा स्वयंसेवी पंजीकरण अभियान के तहत वर्ष 2022 में जिला में 1000 युवाओं को सम्मिलित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में शैक्षणिक संस्थाओं, प्रोफेशनल व सामाजिक संस्थान में प्रशिक्षणरत युवाओं का पंजीकरण किया जाएगा जो अभी तक युवा मंडलों के सदस्य नहीं है ताकि ऐसे युवा भी देश भक्ति व् राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हम सभी को यह प्रतिज्ञा लेनी है कि भारत को विश्व पटल पर सामाजिक व आर्थिक स्तर से सशक्त करना है।
इसके अतिरिक्त युवा स्वयंसेवियों को राजभाषा हिंदी दिवस 14 सितम्बर तथा हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम, पोषण जागरूकता अभियान, स्वच्छता, पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती तथा जिला स्तरीय युवा उत्सव में अधिक से अधिक युवाओं को पंजीकृत करने का आह्वान किया।
बैठक में अक्षय, प्रिंस, रजत, मधुबाला, आरती व आकाश सहित अन्य उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version