0 0 lang="en-US"> PM Modi : 15 को हिमाचल आ सकते हैं पीएम मोदी, कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के लोकार्पण का बन रहा प्लान - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

PM Modi : 15 को हिमाचल आ सकते हैं पीएम मोदी, कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के लोकार्पण का बन रहा प्लान

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 57 Second

PM Modi : 15 को हिमाचल आ सकते हैं पीएम मोदी, कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के लोकार्पण का बन रहा प्लान।कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून को कर सकते हैं। ऐसी सूचना मिली है हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर पीएमओ से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की कोशिश है कि इस अवधि तक शेष थोड़े बहुत कार्य भी पूरा कर लिया जाए। फिलहाल फोरलेन पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। पांचों टनल बनकर तैयार हैं और सभी टनल के प्रवेशद्वारों पर की गई आकर्षक कलाकृतियां देवभूमि हिमाचल घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों का स्वागत कर रही हैं।

खास बात यह है कि फरवरी 2024 लक्ष्य के मुकाबले फोरलेन जून 2023 में बनकर तैयार हो रहा है। निर्माता कंपनी गाबर कंस्ट्रक्शन के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। फोरलेन पर बिलासपुर जिला में कैंचीमोड़-मैहला सबसे बड़ी टनल है, जिसकी लंबाई 1800 मीटर है, जबकि इससे छोटी टनल मल्यावर में 1365 मीटर है। सभी पांचों टनल बनकर तैयार हैं और फोरलेन पर छोटे वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। जगातखाना और मंडी भराड़ी में दो जगहों पर रेलवे क्रॉसिंग है और दोनों ही जगह पर्यटन लिहाज से विकसित होंगी तथा यहां एक आकर्षक नजारा देखने लायक होगा। फोरलेन पर 22 मेजर व 15 माइनर पुल हैं। (एचडीएम)

बिलासपुर से चंडीगढ़ दो घंटे में

फोरलेन के उद्घाटन के बाद बिलासपुर से डेढ़ से पौने दो घंटे में चंडीगढ़ पहुंचा जा सकेगा, जबकि किरतपुर से मनाली के लिए मात्र तीन घंटे लगेंगे। कैंचीमोड़ से लेकर भवाणा तक का सफर महज 41 किलोमीटर रह जाएगा जिससे पर्यटक व स्थानीय लोगों का सफर आसान एवं सुहाना होगा। फोरलेन की निर्माता कंपनी गाबर कंस्ट्रक्शन के महाप्रबंधक कर्नल बीएस चौहान का कहना है कि फोरलेन पर छोटे वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है। 15 जून तक सारा काम पूरा कर लिया जाएगा। ऐसी सूचना है कि पंद्रह जून को फोरलेन के उद्घाटन का प्लान बन रहा है।

By Divya Himachal

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version