0 0 lang="en-US"> राशन ढुलाई के लिए ऑनलाइन निविदाएं 13 जून तक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

राशन ढुलाई के लिए ऑनलाइन निविदाएं 13 जून तक

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 21 Second

हमीरपुर 29 मई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम के मुख्य भंडार केंद्र कुठेड़ा से हमीरपुर, बोहणी, पंजोत, बड़सर, नादौन, सुजानपुर और जिला मंडी के संधोल में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भंडारों तक खाद्यान्नों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के जिला हमीरपुर में कार्यरत विभिन्न थोक केंद्रों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्नों की लदाई-उतराई और जिला हमीरपुर के 8 थोक भंडारों से 310 उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य लगभग दो वर्ष के लिए ठेके पर दिया जाएगा। जुलाई 2023 से 31 मार्च 2025 तक दिए जाने वाले इस कार्य के लिए वेबपोर्टल hptenders.gov.in एचपीटैंडर्स.जीओवी.इन पर 13 जूनसायं 5 बजे तक ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति नियंत्रक अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि निर्धारित समय के उपरांत या ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त कोई भी निविदा स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से प्राप्त तीनों कार्यों की निविदाएं 14 जून को सुबह 11 बजे एडीसी कार्यालय हमीरपुर में निविदाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने खोली जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222335पर संपर्क किया जा सकता है। निविदाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version