हिमाचल के 2504 गांवों को जल्द मिलेगी 4G कनेक्टिविटी, BSNL लगा रहा 631 नए मोबाइल टावर। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) प्रदेश के 2,504 गांवों को 4G कनेक्टिविटी देने जा रहा है। इसके लिए 631 नए टावर लगेंगे। बीएसएनएल के पूर्व में हुए सर्वे के आधार पर इन गांवों को जोड़ा जाएगा।
गांवों में आप्टिकल फाइबर लगाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली जाएगी और उनको 50 प्रतिशत कमीशन दी जाएगी।
यह जानकारी सोमवार को प्रदेश परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक जेएस सहोता ने ने दी। इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से मंडी के दुर्गम क्षेत्र चिंडी में मैसर्ज महेश भारत ऐयर फाइबर, कुल्लू के गुशैणी में मैसर्ज टैक-4-यू, हमीरपुर व्यवसाय क्षेत्र के तहत बंगाणा में मैसर्ज शोकंला कम्युनिकेशन और बमसन के अमान में मैसर्स बलवंत के एफटीटीएच ओएलटी (फाइबर टू द होम,आप्टिकल लाइन टर्मिनल) का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में एफटीटीएच सेवा के आरंभ होने से तीव्र इंटरनेट की उच्च तीव्रता की स्पीड मिलेगी। जनजातीय क्षेत्रों में फाइबर पर हाई स्पीड डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 2022-23 के दौरान विशेष सहायता के तहत आवंटित 50 करोड़ की स्टेट फंडेड परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है।
परियोजना से लाहौल में फाइबर से वंचित गांवों में 4G कनेक्टिविटी, एफटीटीएच डिजिटल कनेक्टिविटी के तहत वाई-फाई सेवाएं प्रदान करने के लिए आप्टिकल केबल बिछाई जाएगी। साथ ही मंडी जिले के 238 गांवों के लिए 74 और कुल्लू के 387 गांवों के लिए 62 नए टावर लगेंगे।
इसी तरह, 4G सेजुरेशन प्रोजेक्ट के तहत धर्मशाला में 119, हमीरपुर में 62, शिमला में 199, सोलन में 115 टावर लगेंगे। इस अवसर पर महाप्रबंधक, दूरसंचार मंडी क्षेत्र हरीश चंद भी उपस्थित थे।
99 रुपये में देख सकेंगे चैनल
जे.एस. सहोता ने बताया कि निगम द्वारा हिमाचल सर्कल में मैसर्ज स्काईप्रो के सहयोग से आईपीटीबी सेवा के तहत बेसिक 99 रुपये के चार्ज में कई अन्य आकर्षक सुविधाओं के साथ 250 प्लस हाई डेफीनेशन टीवी चैनल देख सकेंगे।
1247 टावर किए अपग्रेड
निगम ने फेज 9.2 मोबाइल प्रोजेक्ट के तहत 1247 मोबाइल टावर को 4G में अपग्रेड किया है। इनमें मंडी की 142 और कुल्लू की 81 साइट्स सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त, परियोजना के तहत 115 नए 4G मोबाइल टावर भी स्थापित किए जाएंगे।
By जागरण