भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी द्वारा दिनांक 31 मई से 4 जून 2023 तक सेरी मंच पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा।
प्रदर्शनी का विषय भारत सरकार के नौ साल सेवा, सुशासन,और गरीब कल्याण । प्रदर्शनी के आज विशेष अतिथि श्री सोनू गोयल, उपनिदेशक ,जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण रहे उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतियोगिताओं के विजेताओ को पुरस्क़ृत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जवाहर ठाकुर , विधान सभा क्षेत्र द्रंग उपस्थित रहे।
चित्र प्रदर्शनी में दर्शाया गया है भारत सरकार के नौ साल कि उपलब्धियों के चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। जिससे लोगों को काफ़ी जानकारी मिलेगी। प्रदर्शनी स्थल विजय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रो ने चित्र कला , नारा लेखन व निबंध लेखन प्रतियोगिता और ओपन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में आशिष , आदित्य ठाकुर, अमर सिंह नारा लेखन में प्रवीण कुमार, प्रेम, महेश कुमार और निबंध लेखन प्रतियोगिता वरूण, दिनांक ठाकुर ने क्रमश प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान हासिल किया।
विभाग के पंजीकृत गीत एंव नाटक के दलों द्वारा भी गीत एवं नाटक के माध्यम से भारत सरकार के विषयों के बारे में जानकारी दी।
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी द्वारा दिनांक 31 मई से 4 जून 2023 तक सेरी मंच पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा
Read Time:2 Minute, 5 Second