0 0 lang="en-US"> उपमुख्यमंत्री ने हरोली विश्राम गृह में सुनी जन समस्याएं - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

उपमुख्यमंत्री ने हरोली विश्राम गृह में सुनी जन समस्याएं

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 35 Second

ऊना, 3 जून – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हरोली विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनी। स्थानीय लोगों ने उपमुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने राजस्व विभाग से संबंधित तकसीम न होने की बात कही। आंगनबाड़ी वर्कर्स ने भी अपनी मांगे उपमुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। कुछ किसानों ने ट्यूबवेल से संबंधित समस्या का हल करने की मांग की। स्थानीय लोगों ने उपमुख्यमंत्री को क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क की समस्या से भी अवगत करवाया। दर्जनों लोगों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग उपमुख्यमंत्री से कई।
उपमुख्यमंत्री ने जनसभा में उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए उचित दिशा निर्देश भी जारी किए।
इस अवसर पर एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, महामंत्री विनोद बिट्टू, प्रधान हरोली रमन कुमारी, एक्सियन पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version