कुल्लू 9 जून
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डॉक्टर धनीराम शांडिल ने आज मनाली स्थित सिविल अस्पताल का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतरीन व नवीनतम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मनाली में अस्पताल भवन निर्माण के लिए 7 करोड़ 65 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा कि इस भवन के बन जाने से यहां आने वाले मरीजों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा चिकित्सको के पद चरणबद्ध तरीके से भर रही हैl
निकट भविष्य में 700 नर्सिंग स्टाफ तथा 200 चिकित्सकों की भर्ती की जानी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि मनाली स्थित सिविल अस्पताल को निकट भविष्य में एमआरआई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मनाली अस्पताल में चिकित्सकों के लगभग सभी पद भरेने के प्रयास किये जा रहे है ताकि लोगों को उनके घर द्वार पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया तथा मरीजों तथा उनके साथ आए तिमारदारो से भी बातचीत कर अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की।
इसके बाद उन्होंने पतलीकुल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने डूंगरी हिडिंबा माता मंदिर में पूजा अर्चना की तथा ऐतिहासिक माल रोड पर भी चहल कदमी की
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेंद्र नेगी,मनाली ब्लाक कांग्रेसके अध्यक्ष हरीचंद शर्मा उप मंडल अधिकारी मनाली रमन शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक केडी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागराज पवार, बीएमओ मनाली डॉ रणजीत,मनाली व अन्य उपस्थित थे।