0 0 lang="en-US"> बागवानी मंत्री ने भरमौर में किया जनजातीय कन्या छात्रावास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बागवानी मंत्री ने भरमौर में किया जनजातीय कन्या छात्रावास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 23 Second

चंबा, (भरमौर )14 जून : राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज चंबा जिला के अपने प्रवास के तीसरे दिन जनजातीय क्षेत्र भरमौर में राजकीय जनजातीय आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं, मेस्स तथा स्कूल लैब व परिसर का निरीक्षण किया । 
उन्होंने बच्चों के साथ सीधा संवाद करते हुए जहां उनसे पढ़ाई के बारे में बातचीत की वहीं छात्रावास में उपलब्ध करवाई जा रहे भोजन व रहनसहन की सुविधाओं के बारे में भी विद्यार्थियों से फीडबैक ली। 
बागवानी मंत्री ने छात्रावास व स्कूल में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधन को खानपान तथा रहन-सहन  की उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाने और सफाई व्यवस्था को दरुस्त बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में बॉक्सिंग प्रशिक्षण, बॉस्केटबॉल व वॉलीबॉल कोर्ट बनाने के लिए आकलन तैयार करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बच्चियों की सुरक्षा पर पूरी निगरानी रखने के साथ उनका निरंतर स्वास्थ्य चेकअप भी सुनिश्चित किया जाए। 
जगत सिंह नेगी ने भरमौर में निर्माणाधीन अस्पताल, कॉलेज भवन का निरीक्षण किया तथा विभाग को सभी निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने स्थानीय सिविल अस्पताल का दौरा किया तथा लैब व वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएमओ को अस्पताल में सफाई व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।
इससे पहले, बागवानी मंत्री ने ऐतिहासिक चौरासी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रशासन को सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने सहित सौंदर्यकरण कार्यों को मणिमहेश यात्रा से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर विधायक डॉ जनक राज, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान, एसडीएम कुलबीर राणा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version