0 0 lang="en-US"> जीप दुर्घटना के घायलों को दी जा रही है हरसंभव सहायता : डीसी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जीप दुर्घटना के घायलों को दी जा रही है हरसंभव सहायता : डीसी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 36 Second

हमीरपुर 14 जून। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि बुधवार सुबह सुजानपुर उपमंडल के गांव खैरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्राला जीप में घायल हुए 19 लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि बुधवार सुबह हादसे का पता चलते ही बचाव दल को मौके पर रवाना कर दिया गया और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए 4 लोगों को एंबुलेंस-108 के माध्यम से मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया है। मामूली रूप से घायल 6 अन्य लोगों को भी प्राथमिक उपचार के बाद ऐहतियात के तौर पर हमीरपुर रेफर किया गया है। जबकि, 9 अन्य लोगों को जांच के बाद घर भेज दिया गया है। एसडीएम राकेश शर्मा ने नागरिक अस्पताल सुजानपुर में जाकर घायलों का हाल पूछा और प्राथमिक उपचार एवं राहत कार्यों का जायजा लिया।
उपायुक्त ने बताया कि सभी घायलों को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से हरंसभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version