0 0 lang="en-US"> शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी : विधायक नीरज नैय्यर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी : विधायक नीरज नैय्यर

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 6 Second

चंबा 14 जून : विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढाई के साथ खेलों का विशेष महत्व है जिससे जहां बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं पर विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और परिश्रम की भावना भी जागृत होती है। यह विचार उन्होंने चंबा सेंट्रल जोन-1 के अंतर्गत अंडर-14 जोनल खेलकूद प्रतियोगिता (छात्र वर्ग) के शुभारंभ अवसर पर जिला चंबा के एतिहासिक चौगान में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किये।

विधायक ने दीप प्रज्जवलित कर खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। जिसके उपरांत प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों ने मुख्यातिथि को सलामी दी।

इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 60 स्कूलों के 515 छात्र भाग ले रहे हैं। जिसमें लड़के वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो के अलावा बेडमिंटन, कुश्ती, एथलेटिक्स व चेस की प्रतियोगिताओं में अपनी कला के जौहर दिखाएंगे। यहां से चुने हुए विद्यार्थी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

उन्होंने अध्यापकों से विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास का आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य निर्माता है और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारा जाना चाहिए। 

विधायक ने कहा कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्कूली और ग्रामीण खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। स्कूलों और गांवों में मैदानों के सुधार पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा एक सशक्त समाज और मजबूत राष्ट्र के निर्माण की धुरी होते हैं। खेल का फिटनेस से सीधा नाता है, इसलिए जरूरी है कि युवा खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में युवा सेवाओं एवं खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि युवाओं की ऊर्जा का राष्ट्र-निर्माण तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन की दिशा में सकारात्मक सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है।

उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल बनाने ओर सभी सरकारी विभागों में रिक्त चल रहे विभिन्न पदो को सरकार द्वारा भरने के प्रयास की बात भी अपने संबोधन में कही।

इस अवसर पर ओएसडी उमाकांत, आयोजन सचिव एंव् प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह जंदरोटिया विभिन्न स्कूलों का स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version