0 0 lang="en-US"> नोडल क्लब योजना के अंतर्गत युवा स्वयंसेवी नोडल क्लब व युवा स्वयंसेवी (कार्यालय) का होगा चयन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

नोडल क्लब योजना के अंतर्गत युवा स्वयंसेवी नोडल क्लब व युवा स्वयंसेवी (कार्यालय) का होगा चयन

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 59 Second

मंडी 16 जून। युवा सेवा एवं खेल विभाग मंडी द्वारा वर्ष 2023-25 के लिए नोडल क्लब योजना के तहत जिला मंडी के प्रत्येक विकास खंड में एक युवा स्वयंसेवी, नोडल क्लब व युवा स्वयंसेवी (कार्यालय) का चयन किया जाएगा युवा स्वयंसेवी बनने के इच्छुक युवा जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मंडी कार्यालय से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मंडी जगदीश नायक ने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून है। युवाओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा जो कि 24 जून को 10 बजे से जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी मंडी के कार्यालय पडडल स्टेडियम में होगा। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को अलग से पत्र जारी नहीं होंगे। उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2023 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो है, तथा मुख्यालय में रखे जाने वाले युवा स्वयंसेवी की शैक्षणिक योग्यता स्नातक व कम्प्यूटर में दक्ष होना अनिवार्य है। युवा स्वयंसेवी को प्रतिमाह 3000 रुपये मानदेय दिया जाएगा व चयन दो साल के लिए होगा। जिस जगह पर नोडल क्लब स्थापित हो युवा स्वयंसेवी उसी जगह तथा खंड का स्थायी निवासी होना चाहिए। अगर युवा स्वयंसेवी का कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उसे 15 दिन का नोटिस देकर निकाल दिया जाएगा। युवा स्वयंसेवी नियमित छात्र तथा सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
नोडल क्लब हेतु प्रत्येक विकास खंड के युवक मण्डल व स्पोर्ट्स क्लब 23 जून तक जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी मण्डी के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। नोडल क्लब बनाने हेतु क्लब को वर्ष 2022-2023 में किए गए सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा खेल गतिविधियों की उपलब्धियों की विस्तृत रिपोर्ट सहित आवेदन करना होगा। उत्कृष्ट क्लब का चयन, नोडल क्लब वर्ष 2023-25 हेतु गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version