0 0 lang="en-US"> ग्राम स्तर तक फोर-जी नेटवर्क को पहुंचाने की परियोजना कार्य में लाएं तेज़ी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

ग्राम स्तर तक फोर-जी नेटवर्क को पहुंचाने की परियोजना कार्य में लाएं तेज़ी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 53 Second

बीएसएनएल के फोर-जी नेटवर्क को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रस्तावित परियोजना के लिए समस्त संबंधित विभाग शीघ्रता से प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाएं।
यह बात आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बीएसएनएल, राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को बीएसएनल के फोर-जी नेटवर्क से निर्धारित समय अवधि के भीतर जोड़ा जाना है।
उन्होंने बीएसएनल को स्थानीय ग्राम सभाओं, राजस्व तथा वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि यह परियोजना निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण की जा सके।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इस कार्य से सम्बन्धित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि आधुनिक सूचना तकनीक का लाभ आमजन को पहुंच सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां पर भूमि से संबंधित औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं वहां पर शीघ्र ही निर्माण शुरू किया जाए ताकि इस कार्य में विलम्ब न हो।
बैठक का संचालन सहायक शशिपाल नेगी ने किया इस बैठक में, बीडीओ भून्तर , कुल्लू एवं नग्गर,
वन विभाग के अधिकारियों सहित बीएसएनल के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version