15 HPPS के तबादले, 4 इंस्पेक्टरों का राज्य पुलिस सेवा में प्रमोशन ।हिमाचल सरकार ने राज्य पुलिस सेवा (HPPS) के 15 अधिकारियों के तबादला आदेश (Transfer) जारी किए हैं।
वहीं, इंस्पेक्टर रैंक के 4 पुलिस अधिकारियों को राज्य पुलिस सेवा में प्रमोट किया गया है। सरकार के जारी आदेश के अनुसार 2005 बैच के HPPS संदीप कुमार को राज्य मानवाधिकार आयोग (SHRC) में एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि 2006 बैच के भागमल को शिमला में संचार व तकनीकी सेवाओं में एसपी नियुक्त किया गया है। 2008 बैच के एडीशनल एसपी कुलभूषण वर्मा को मंडी भेजा गया है, वहीं 2008 बैच के एडीशनल एसपी सायबर क्राइम भुपिंदर सिंह नेगी को इसी पद पर सीआईडी (सुरक्षा) शिमला भेजा गया है।
2008 बैच के एडीशनल एसपी बद्री सिंह को कांगड़ा भेजा गया है, जबकि इसी बैच के राज कुमार को बिलासपुर के बस्सी में तबादला किया गया है। 2008 बैच के ही एडीशनल एसपी राजेंद्र कुमार को बिलासपुर से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा भेजा गया है। 2021 बैच के डीएसपी रामप्रसाद जसवाल को एसडीपीओ ज्वाली की जिम्मेदारी दी गई है। 2012 बैच के अमर सिंह को मंडी, जतिंदर सिंह को चंबा, दुष्यंत सरपल को शिमला भेजा गया है। 2014 बैच के एसडीपीओ मनोज कुमार को कांगड़ा के सकोह में, जबकि 2020 बैच के डीएसपी लोकेंदर सिंह को पालमपुर और 2021 बैच के डीएसपी चमनलाल को एसडीआरएफ मंडी भेजा गया है। इसी के साथ सरकार ने इंस्पेक्टर भारत भूषण, निशा कुमारी, संजीव कुमार गौतम और रंजन कुमार को राज्य पुलिस सेवा में प्रमोट किया है।
By Himachal Abhi Abhi