0 0 lang="en-US"> आज ही के दिन गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस को किया था लांच, जानिए 18 जून का इतिहास - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आज ही के दिन गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस को किया था लांच, जानिए 18 जून का इतिहास

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 30 Second

आज ही के दिन गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस को किया था लांच, जानिए 18 जून का इतिहास। इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 18 जून का इतिहास को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा।

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं:-
1576: महाराणा प्रताप और मुगल साम्राज्य का शासक अकबर के बीच 18 जून हल्दीघाटी का युद्ध आरम्भ हुआ.
1658: औरंगजेब ने आगरा के किले पर कब्जा कर लिया.
1815: वाटरलू में ब्रिटेन से हारने के बाद नेपोलियन से फ्रांस की सत्ता छीनी गई थी.
1837: स्पेन ने नया संविधान अपनाया.
1940: नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना हुई थी.
1979: अमेरिकी राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर एवं सोवियत राष्ट्रपति ब्रेझनेव द्वारा 18 जून को साल्ट-द्वितीय’ समझौते पर वियना में हस्ताक्षर हुए.
1991: कोई पूर्ण बहुमत न होने के बावजूद कांग्रेस लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई.
1999: 35 यूरोपीय देशों के बीच लंदन में पेयजल समझौते पर हस्ताक्षर,लातविया में 1999 को वाइके फ़्रेबरेमा को देश का नया राष्ट्रपति चुना गया.
2003: गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस को लांच किया.
2009: नासा ने चांद पर पानी की खोज के लिए 18 जून टोही यान भेजा.
2017: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान ने भारत को हरा कर ख़िताब जीता.

18 जून के दिन जन्मे महत्वपूर्ण व्यक्ति:-
1817: नेपाल के पहले राणा प्रधानमन्त्री तथा राणा राजवंश के संस्थापक जंगबहादुर का जन्म हुआ.
1899: स्वतंत्रता सेनानी, गाँधीवादी चिन्तक और प्रसिद्ध लेखक दादा धर्माधिकारी का जन्म मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हुआ.
1931: ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडो हेनरिक कार्डोसो का जन्म हुआ.

18 जून के दिन इन महत्वपूर्ण व्यक्तियों का निधन:-
2002: हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नसीम बानो का निधन हुआ.
2005: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टेस्ट बल्लेबाज मुश्ताक अली का निधन हुआ.
2009: प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, शास्त्रीय गायक और सरोद वादक अली अकबर ख़ाँ का निधन 18 जून को हुआ.

By News Track Live

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version