0 0 lang="en-US"> 20 जून से 26 जून तक चलेगा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

20 जून से 26 जून तक चलेगा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 22 Second

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस  के अंतर्गत 20 से 26 जून  तक चलाया जाएगा जागरूकता अभियान यह जानकारी कार्यवाहक उपायुक्त प्रशांत सरकैक ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

 उन्होंने कहा कि इस दौरान स्कूलों, महाविद्यालयों व तकनीकी  शिक्षण संस्थानों, व पंचायती राज संस्थानों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी ।

उन्होंने सम्बंधित विभागों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं व् छात्र छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 उन्होंने निर्देश दिए कि इस दौरान सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान, पंचायती राज संस्थानों द्वारा भांग उन्मूलन, शिक्षण संस्थानों में भाषण, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला युवा सेवाएँ खेल विभाग को इस दौरान युवा मंडल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा की नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ  यह अभियान अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर 26 जून, 2023 कोसमाप्त होगा जिसे जिला स्तर पर जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा तथा विजेता प्रतिभागियों को इस अवसर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। 

बैठक में डीएसपी डीएसपी राजेश ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल, जिला कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version