मंडी 20 जून। जिला कल्याण अधिकारी समीर ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हि0प्र0 द्वारा नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिवस से पूर्व19 से 25 जून तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत जिला प्रशासन मण्डी द्वारा विभिन्न विभागों व स्वंय सेवी संस्थाओं के समन्वय से मंगलवार को मंडी जिला में भांग के पौधों को उखाडा। इस अभियान में तकनीकी व शैक्षणिक संस्थानों के छात्र/छात्रओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिला के स्कूलों में चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा एमएलएसएम कॉलेज, सुन्दरनगर में योग शिविर का आयोजन किया जिसमें नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त विशेष योग्यता वाले बच्चों का संस्थान सुन्दरनगर में दृष्टिबाधित व मूक बधिर बच्चों द्वारा नशे के विरुद्ध तैयार किये गए गीत व नृत्य के माध्यम से संदेश दिया गया। मण्डी में 22 जून कोहाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
मंडी में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Read Time:1 Minute, 38 Second