0 0 lang="en-US"> दुलेह में आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स को किया जागरुक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

दुलेह में आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स को किया जागरुक

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 6 Second

नादौन 20 जून। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नादौन ने मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र दुलेह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए क्षमता निर्माण हेतु एक कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यशाला में लगभग 50 आंगनवाड़ी एवं आशा वर्कर्स तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने सभी प्रतिभागियों को उनके क्षमता निर्माण से सम्बन्धित टिप्स दिए तथा उनके सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि एक सशक्त महिला ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के लिए सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं तथा अधिनियमों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. हितेश ढडवाल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों तथा उनके ईलाज बारे में भी जानकारी प्रदान की। वृत पर्यवेक्षक अजय कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, घरेलू हिंसा रोधी अधिनियम-2005 तथा पोषण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version