0 0 lang="en-US"> योगाभ्यास को बनाया जाए दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा- अपूर्व देवगन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

योगाभ्यास को बनाया जाए दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा- अपूर्व देवगन

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 28 Second

चंबा, 21 जून
चंबा की ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग के सौजन्य से जिला स्तरीय योग शिविर आयोजित किया गया ।
शिविर में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उपायुक्त ने दीप प्रज्वलन कर योग शिविर का शुभारंभ किया।
उपायुक्त ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरोग रहने के लिए योगाभ्यास को दिनचर्या का हिस्सा बनाना वेहद जरूरी है। योगाभ्यास को दिनचर्या में शामिल कर लोग शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद को सशक्त बनाए रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हृदय रोग, मधुमेह जैसी कई ऐसी बीमारियां जिनके लिए योगाभ्यास जरूरी है। उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया कि वे रोजाना योग के लिए समय निकालें।
उन्होंने कहा कि योग भारत की ऐतिहासिक और समृद्ध परंपरा का अभिन्न हिस्सा है । यह हम सभी देशवासियों के लिए गौरव का विषय है कि 2015 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा जिला चंबा के सभी आयुर्वेदिक उप स्वास्थ्य केंद्रों और शैक्षणिक संस्थानों में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत स्तर पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर योग शिविर आयोजित किए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि सुखी एवं समृद्ध जीवन के लिए योगाभ्यास जरूरी है और हम सभी को योगाभ्यास करना चाहिए ताकि हम स्वास्थ्य पर सके।
इस दौरान उपायुक्त ने आयुष विभाग द्वारा चौगान में 18 अप्रैल से शुरू किए गए योगा शिविरों में नियमित भाग लेने वाले 4 बच्चों को सम्मानित किया।
आयुष विभाग ने उपायुक्त को तुलसी का पौधा भी भेंट किया ।
शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ किरण शर्मा उपस्थित सभी लोगों को योगाभ्यास करवाया और योगाभ्यास के महत्व की जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र, अध्यक्ष प्रेरणा दी इनसिपरेशन दीपक भाटिया, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधियों सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version