0 0 lang="en-US"> चित्रकला प्रतियोगिता में जोगिन्द्रनगर की सिमरन प्रथम - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

चित्रकला प्रतियोगिता में जोगिन्द्रनगर की सिमरन प्रथम

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 46 Second

नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में आईएएस प्रोबेशनर सचिन शर्मा ने विजेता किए सम्मानित
मंडी 26 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन डीआरडीए हॉल के सभागार में किया गया। इससे पहले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, आईएएस प्रोबेशनर सचिन शर्मा, पीओ डीआरडीए सोनु गोयल, जिला कल्याण अधिकारी समीर, डीपीआरओ विनय शर्मा, युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी जगदीश नायक सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम शिमला में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने लोगों को संबोधित किया और नशे के खिलाफ शपथ दिलाई।
जिला मंडी को नशे के विरूद्ध लड़ाई में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यह सम्मान ग्रहण किया।
वर्चुअली आयोजित किए गए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएएस प्रोबेशनर सचिन शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि दृढ़ निश्चय से ही हम नशे से दूर रह सकते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। हमें युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक करना होगा ताकि हम स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें।
उन्होंने इस अभियान दौरान करवाई गई चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्द्रनगर की सिमरन प्रथम, करसोग पाठशाला के भूपेश ने द्वितीय व सियांज की चारू शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगवाई की दिव्या ठाकुर प्रथम स्थान, राजकीय माध्यमिक पाठशाला पड्डल की सुमन द्वितीय स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काओ की सृष्टि वर्मा तीसरे स्थान पर रही।
उन्होंने साई समिति, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि और स्वस्थ भारत सेवा संस्थान को इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version