यह तस्वीर जिला ऊना के अंतर्गत पड़ते गांव बहडाला के वार्ड न 8 की है जैसा आप देख रहें है की रास्ता खत्म हो गया है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ जो आपको सामने घर दिख रहा है उसके आगे हाईवे है जो 100 मीटर दूर भी नहीं है पर फिर भी यह रास्ता आजतक कभी भी उस हाईवे से नहीं मिल पाया और तो और यह रास्ता ठीक से स्कूल के गेट तक भी नहीं बन पाया और बाते होती है डिजिटल इंडिया की
आज भी इस गांव के वार्ड न 8 के हालत ऐसे है की इस कच्ची सड़क में हमेशा पानी भरा रहता है बारिश के दिनों में जिसको पार करने के लिए लोगों को जूते उतार कर इसको पार करना पड़ता है
आज भी यहाँ ज़ब कोई बीमार हो जाए तो उसको कंधो पर उठा कर सड़क तक लाया जाता है ताकि उसको एम्बुलेंस में डालकर हॉस्पिटल ले जाया जा सकें जा एक दूसरे रास्ते से गाड़ी को लाया जाता है जहाँ से घूम कर आने में एम्बुलेंस को 15 मिनट का रास्ता और तय करना पड़ता है आप खुद सोचो सामने हाईवे है और एम्बुलेंस घूम कर यही पर आ रही है क्या रास्ता सीधा नहीं बनना चाहिए
समय समय पर यहाँ के स्थानीय लोगों ने यह बात प्रशासन और नेताओं के सामने भी रखी जिसमें कांग्रेस और बीजेपी दोनों के नेता शामिल है और तो और यह बात मुख्यमंत्री जी तक भी बताई गई चाहे वो कांग्रेस से हो जा बीजेपी से, पर आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई नतीजे आपके सामने है
मैं इस पोस्ट पर किसी का नाम नहीं लिख रहा अगर जल्द कोई कार्यवाई नहीं हुई तो नाम के साथ भी पोस्ट डालूँगा की किस नेता का कितना योगदान है इन हालातों को बनाए रखने में
जय भीम जय संविधान
कमल कुमार बग्गा
☎️9882863906