0 0 lang="en-US"> पिछली सरकार के दौरान विकास कार्यों में लगा रहा गृहण: रोहित ठाकुर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पिछली सरकार के दौरान विकास कार्यों में लगा रहा गृहण: रोहित ठाकुर

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 1 Second

शिमला, 29 जून – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जल शक्ति विभाग उपमंडल टिक्कर के अंतर्गत लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन किए।

इन विकासात्मक कार्यों के किये उद्घाटन एवं शिलान्यास 
विभिन्न विकासात्मक कार्यों में 1 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत हंसाडी की पेयजल परियोजना का लोकार्पण, 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित जल परीक्षण कार्यशाला का उद्घाटन, 60 लाख रुपए से निर्मित कनिष्ठ अभियंता एवं कर्मचारी आवास का लोकार्पण, 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित खांगटा गांव के लिए उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण, 39 लाख रुपए की लागत से निर्मित कशैनी उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण एवं 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से जनजातीय गांव की उठाऊ तथा बहाव पेयजल योजनाओं के संवर्धन कार्य का शिलान्यास किया गया। 

इसके उपरांत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों में ग्रहण लगा रहा। इसी दृष्टि से आगामी 5 वर्षों में क्षेत्र के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जायेगा ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। 

उन्होंने कहा कि मेंहदली घनासीधार एवं शिलघाट खांगटा सड़कों का निर्माण कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है तथा बाकी कार्य को भी जल्द पूर्ण किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को इन सड़कों का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है तथा क्षेत्र में सड़कों का सुदृढ़ीकरण उनकी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रवास के दौरान क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के अंतर्गत लगभग 25 करोड़ रुपए के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए गए हैं जिससे क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टिक्कर के भवन निर्माण का कार्य अगस्त माह में पूर्ण कर लोकार्पित किया जायेगा ताकि यहां के छात्रों को उसका लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि आईटीआई में 2 ट्रेड के साथ कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक) का भी एक ट्रेड शुरू किया जा रहा है तथा भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अन्य ट्रेड भी शुरू किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छात्रों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान की जाएगी ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाओं के सुधारीकरण पर बल दिया जायेगा, जिसमे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी आदि शामिल है।
उन्होंने कहा कि नावर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं तथा इसके विकास के लिए भी प्रयास किए जायेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान सुषमा तेगटा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य लोगों का स्वागत किया तथा स्थानीय क्षेत्र की समस्याओं से कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, उपमंडल दण्डाधिकारी रोहड़ू सन्नी शर्मा, तहसीलदार अनुजा शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version