मंडी 30 जून। अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक और अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचाार निवारण अधिनियम 1989 के बारे लोगों को जागरूक करने के लिए जुलाई माह में जिला व तहसील स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसील बलद्वाड़ा के अर्न्तगत ग्राम पंचायत भरनाल, बालीचौकी का पंचायत घर देवधार, गोहर का बासा, धर्मपुर का ग्राम पंचायत ब्राग, सरकाघाट का ग्राम पंचायत चोलथरा, पधर का कुन्नू, जोगिन्द्रनगर का ग्राम पंचाचत तलकेहड, लडभडेल का ग्राम पंचायत दलेड़, बल्ह का कुम्मी, सुन्दरनगर का ग्राम पंचायत जुगाहण, करसोग का कुफरीधार, थुनाग का पंचायत घर थुनाग में और जिला स्तर का शिविर डीआरडीए हॉल में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में अनुसूचित जाति एवं जन जाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) 1989 के अंतर्गत चल रहे मामलों के सदंर्भ में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के अंतर्गत जिला मंडी के विभिन्न न्यायालयों में 158 मामले चल रहे हैं। गत तिमाही में अधिनियम के अंतर्गत 18 पीड़ितों 13.35 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला में कुल 23930 दिव्यांगजन जिनके मैनुअली बने दिव्यांगता प्रमाण पत्र हैं में से 15583 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी पहचान पत्र जारी कर दिए गए है।
बैठक में उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क मंजुला, अतिरिक्त एसपी मनमोहन सिंह, जिला कल्याण अधिकारी समीर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश कुमार ठाकुर, सहायक जिला न्यायवादी अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की जानकारी देने के लिए जुलाई माह में लगेंगे जागरूकता शिविर
Read Time:3 Minute, 11 Second