बिलासपुर, 01 जुलाई 2023
प्रदेश दिवयांग कल्याण संघ के महासचिव जगदीश ठाकुर ने आज यंहा जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के 03 दिव्यांग खिलाडी विश्व पैरा सिटिंग वालीबॉल एशियन जोन चौम्पियनशिप 2023 ( पुरुष एवं महिला वर्ग ) में कजाकिस्तान की राजधानी अस्थाना में 03 जुलाई से 08 जुलाई 2023 को आयोजित हो रही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज बंगलूरू से रवाना हो चुके है यह खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होने बताया कि 03 से 08 जुलाई 2023 के बीच में विश्व पैरा सिटिंग वालीबॉल एशियन जोन चौम्पियनशिप 2023 कजाकिस्तान की राजधानी अस्थाना में आयोजित हो रही, इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 03 खिलाड़ी जिनमें महिला वर्ग में श्रीमती रचना कुमारी जिला बिलासपुर, सुश्री माला भगती जिला किन्नौर एवं पुरुष वर्ग में श्री युधिष्ठिर कुमार जिला किन्नौर से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें तथा अपनी प्रतिभा का दमखम दिखायेंगे। उन्होने बताया कि आज 01 जुलाई को सुबह भारतीय टीम बंगलुरु से कजाकिस्तान की राजधानी अस्थाना के लिए रवाना हो गई है। प्रदेश दिवयांग कल्याण संघ के सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनायें दी और कहा कि यह प्रदेश के दिव्यांग खिलाडियों के लिए गौरव का क्षण है ।
विश्व पैरा सिटिंग वालीबॉल एशियन जोन चौम्पियनशिप में भाग लेने के लिए प्रदेश के 03 दिव्यांग खिलाडी कजाकिस्तान रवाना- जगदीश ठाकुर
Read Time:2 Minute, 8 Second