0 0 lang="en-US"> प्रदेश के विद्यार्थियों को आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अग्रसर हिमाचल सरकार – जगत सिंह नेगी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

प्रदेश के विद्यार्थियों को आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अग्रसर हिमाचल सरकार – जगत सिंह नेगी

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 51 Second

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत चगांव स्थित जोनागे में 60 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित होने वाले भवन का शिलान्यास किया।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा की राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोनागे को आदर्श पाठशाला बनाने के प्रयास किए जाएंगे व साथ ही पाठशाला को अंग्रेजी मीडियम विद्यालय के बनाने के प्रयास भी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अग्रसर है। पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिलों में शिक्षा के सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है ताकि विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर उत्कृष्ट बनें व देश सहित प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अक्षर का ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ जीवन जीने का ज्ञान देना भी आवश्यक है ताकि वह समाज के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बन सकंे।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले ही बजट में शिक्षा में सुधार एवं आवश्यक अधोसरंचना का विस्तार करने के दृष्टिगत अहम कदम उठाए गए हैं जिसके तहत गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार के लिए आवश्यक पुस्तकों सहित पुस्तकालयों का निर्माण व नेशनल लाईब्रेरी का एक्सेस भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए यह आवश्यक है कि अध्यापक रूचि लेकर विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य करें तभी विद्यार्थी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने तथा सूचना संचार प्रोद्यौगिकी उपयोग करने के लिए प्रत्येक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में लाईब्रेरी की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा 10 हजार मेधावी छात्रों को टेबलेट, 762 स्कूलों में आईसीटी योजना के तहत डिजिटल हार्डवेयर तथा साॅफटवेयर की व्यवस्था की जाएगी। स्पोटर्स होस्टल में रह रहे विद्यार्थियों की डाईट मनी को बढ़ाकर 240 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा।
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोनागे, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोनागे तथा महिला मंडल जोनागे ने रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोनागे को दो सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 10 हजार रुपए और राजकीय माध्यमिक पाठशाला जोनागे को 5 हजार रुपये तथा महिला मंडल जोनागे को सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 15 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत चागांव कांता देवी ने मंत्री महोदय तथा अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया और खण्ड कांग्रेस अध्यक्ष निचार बीर सिंह नेगी ने धन्यावाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य सुखदेव नेगी, उरनी प्रधान अनिल नेगी व चगांव पंचायत के उप प्रधान राजेश कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version