Read Time:1 Minute, 7 Second
चंबा, 3 जुलाई
वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी मानसून सीजन के दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से क्रियान्वित किए जा रहे बीज बुआई सप्ताह के अंतर्गत आज तीसरे दिन डलहौजी वन मंडल के वन परिक्षेत्रों डलहौजी, बकलोह ,चुवाड़ी और भटियात के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के बीजों की बुआई की गई है ।
वन मंडल डलहौजी के तहत विभिन्न वन परिक्षेत्रों में शीशम, आंबला , कचनार , खैर, रीठा , बहेड़ा, हरड़ अमलताश, चुली, दाडू, पनसरा इत्यादि के बीजों को रोपित किए गए।
इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोगों और स्कूली छात्रों ने भी बीज बुआई में भाग लिया।