0 0 lang="en-US"> भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयनती के उपलक्ष्य में युवा कवि सम्मेलन एवं तात्त्विक मीमांसा कार्यक्रम का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयनती के उपलक्ष्य में युवा कवि सम्मेलन एवं तात्त्विक मीमांसा कार्यक्रम का आयोजन

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 54 Second

जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने आज जानकारी दी कि भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की महान विभूतियों की जयन्तियों का नियमित रूप से आयोजन करता आ रहा है, ताकि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में समाज के पथ प्रदर्शन की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण योगदान का वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ी को स्मरण रहे और उन द्वारा दर्शाए गए पथ का अनुसरण करें। इसी कड़ी में भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयनती के उपलक्ष्य में 3 जुलाई, 2023 में युवा कवि सम्मेलन एवं तात्त्विक मीमांसा कार्यक्रम का आयोजन अटल सदन के कान्फ्रेंस हॉल में किया गया, जिसमें लगभग 25 कवियों सुश्री पल्लवी, आंचल, शौर्य, शीतल, सौम्या, वैशाली, सोनाली, मानवी, अक्षत, प्रीयना, आंच, शबनम, आंचल, अनिकेत, अनु, अनुरंजनी, पवन, प्रशांत, बबलू, हीमा, शगुन इत्यादि 25 युवा कवियों नेे भाग लिया । कवि सम्मेलन के उपरांत डॉ. दयानन्द गौतम, डॉ. उरसेम लता द्वारा तात्त्विक मीमांसा की गई ।
आज अटल सदन के कॉन्फ्रंेस हॉल में स्कूली विद्यार्थियों की गुलेरी की कहानी ‘उसने कहा था‘ कहानी में घटित घटनाओं में से किसी एक घटना एवं दृश्य के चित्रण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कात्यायनी, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, मौहल ने प्रथम, साहिल नलवा, कुल्लू साईंस स्कूल ने द्वितीय, वैभवी नेगी, डी.ए.वी. स्कूल, मौहल ने तृतीय, हर्ष रा. व. मा. पा. बाल, ढालपुर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए ।
गुलेरी की कहानी ‘उसने कहा था‘ कहानी पर संवादात्मक नाट्य रूपान्तरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रा. व. मा. पाठशाला, किंजा, खराहल की अनामिका, प्रिया ने प्रथम, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की सलोनी, राधिका ने द्वितीय, रा. व. मा.कन्या पाठशाला की ऐश्वर्या, मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । डॉ. दयानन्द गौतम, डॉ. उरसेम लता, श्री केहर सिंह निर्णायक के रूप में मौजूद रहे ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version