हमीरपुर 06 जुलाई। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आज वीरवार से जिला हमीरपुर के चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वह आज दोपहर बाद नादौन पहुंचेंगे।
नादौन में मिनी सचिवालय के उदघाटन के बाद वह सचिवालय परिसर में ही जनसमस्याएं सुनेंगे। शाम को वह सेरा के लोक निर्माण विश्राम गृह में ठहरेंगे। 7 जुलाई कोमुख्यमंत्री नादौन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनेंगे। उनका रात्रि ठहराव सेरा के लोक निर्माण विश्राम गृह में ही होगा।
8 जुलाई को वह सुबह हमीरपुर के लिए रवाना होंगे और सलासी में जलशक्ति विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय तथा पेयजल योजना हमीरपुर के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह मसियाणा चौक पर कुडिहार-मसियाणा सडक़ के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास और खटवीं में सुक्कर खड्ड पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे। दोपहर को मुख्यमंत्री हमीरपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसी दिन शाम करीब 4 बजे वह हमीरपुर में बीडीओ कार्यालय परिसर में हिमाचल प्रदेश परिवहन अपीलीय न्यायधिकरण का उदघाटन करेंगे। इसके बाद वह हमीरपुर में ही युद्ध स्मारक की आधारशिला भी रखेंगे। इसके पश्चात वह अणु में एचपीपीसीएल के सोलर ऑफिस का उदघाटन करेंगे। उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस हमीरपुर में होगा।
9 जुलाई को मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे डिग्री कालेज हमीरपुर में विभिन्न विकास कार्यों के उदघाटन एवं शिलान्यास तथा दड़ूही स्थित हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक के उदघाटन के बाद उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस दिन भी वह सर्किट हाउस हमीरपुर में ही रुकेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10 जुलाई को सुबहशिमला लौट जाएंगे।
आज दोपहर को नादौन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
Read Time:3 Minute, 3 Second