मंडी, 6 जुलाई। संजीव गुलेरिया कृषि उपज मण्डी समिति (एपीएमसी) मंडी के अध्यक्ष चुने गए हैं। एपीएमसी की नवगठित कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक में श्री गुलेरिया को सर्व सम्मतिसे अध्यक्ष चुना गया।
जिलाधीश अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में उपायुक्त सभागार में आयोजित इस बैठक में समिति के सभी सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। समिति के उत्पादक सदस्य निक्कू राम सैणी ने अध्यक्ष पद के लिए श्री गुलेरिया के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका एक अन्य उत्पादक सदस्य कृष्ण पाल ने अनुमोदन किया और सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से संजीव गुलेरिया को अध्यक्ष चुना।
बता दें, बल्ह उपमंडल के लेदा गांव से संबंध रखने वाले 45 वर्षीय कृषि उत्पादक एवं समाज सेवी संजीव गुलेरिया कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता भी हैं।
लोगों ने पटाखों-ढोल नगाड़ों से जताई खुशी
लोगों ने संजीव गुलेरिया के एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष चुने जाने की खुशी पटाखों और ढोल नगाड़ों के साथ जताई। चुनाव के उपरांत समर्थकों ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में श्री गुलेरिया का जोरदार स्वागत किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
सीएम का जताया आभार
बोले….किसानों के हक और हित का रखेंगे पूरा ख्याल
संजीव गुलेरिया ने चुनाव के उपरांत मुख्यमंत्री श्री सुखविदंर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि वे सीएम की आशाओं के अनुरूप कार्य करेंगे। एपीएमसी मंडी किसानों के लाभ के लिए काम करते हुए उनके हक और हित का पूरा ख्याल रखेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सब मिलकर काम करेंगे। श्री गुलेरिया ने उनपरविश्वास जताने और समर्थन के लिए समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
18 करोड़ से बनेंगी 2 नई सब्जी मण्डियां
स्ंजीव गुलेरिया ने कहा कि जिले में चल रही एपीएमसी की 5 बड़ी सब्जी मण्डियों से समिति को अच्छी आमदनी हो रही है। भविष्य में इन्हें और सुदृढ़ करने की दिशा में काम किया जाएगा। वहीं मंडी में 19 बीघा भूमि पर बन रही अनाज मंडी के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसके अलावा करीब 18 करोड़ की लागत से 2 सब्जी मण्डियां नेरचौक के समीप जरणू और करसोग के चारकुफरी में निर्माणाधीन हैं। सरकार से बात करके इनके कार्य को भी गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चारकुफरी में मण्डी के निर्माण से करसोग क्षेत्र में सेब की खेती से जुड़े बागवानों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
सुदंरनगर में पुरानी चुंगी बहाल करेगी एपीएमसी
संजीव गुलेरिया ने कहा कि एपीएमसी मंडी सुंदरनगर में अपना पुरानी चुंगी बहाल करेगी। उन्होंने बताया कि एपीएमसी पहले भी चुंगी लगाती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से यह बंद था। इस चुंगी को इसी महीने चालू कर दिया जाएगा।
बैठक में समिति सदस्य निक्कू राम सैणी, दर्शन ठाकुर, संतोष कुमार, शकुन्तला देवी, पवन कुमार, कृष्ण पाल, प्यार सिंह ठाकुर, पंकज सूद, हेम सिंह सैणी, पृथी पाल चंदेल, पवन सूद, दलीप सिंह, कृषि उप निदेशक, राजेश डोगरा, सचिव राघव सूद तथा बागवानी उप निदेशक, संजय गुप्ता समेत अन्य सरकारी सदस्य उपस्थित थे ।
संजीव गुलेरिया सर्व सम्मति से चुने गए एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष
Read Time:4 Minute, 30 Second