हमीरपुर 06 जुलाई। उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने जिला के किसानों और बागवानों से उद्यान विभाग से ही फलदार पौधे खरीदने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि प्रायः यह देखने में आया है कि बरसात का मौसम शुरू होते ही कुछ विभाग, एजेंसियां, निजी पौधशालाओं के संचालक और अन्य व्यक्ति विभिन्न स्कीमों के नाम पर जिला के किसानों को मुफ्त में या कम दामों पर फलदार पौधे बेचना शुरू कर देते हैं। कुछ लोग तो बाहर के प्रदेशों से पौधे लाकर गांव-गांव में बेचना शुरू कर देते हैं। उपनिदेशक ने बताया कि ये फलदार पौधे कहां से क्रय किए गए हैं और इनकी गुणवता कैसी है, की कोई प्रमाणिकता नहीं होती। कई बार ऐसे पौधे लगाकर किसानों को आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ता है।
उपनिदेशक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश फल पौधशाला अधिनियम 2015 के अंतर्गत उद्यान विभाग हिमाचल प्रदेश या विभाग द्वारा पंजीकृत पौधशालाओं के अलावा कोई भी अन्य विभाग, एजेंसी या व्यक्ति फलदार पौधे बेचने के लिए अधिकृत नहीं है। फलदार पौधों को बेचने से पहले उद्यान विभाग के निदेशक या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारियों द्वारा ही गुणवता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है और जो पौधे इन मापदंडों के अनुरूप खरे उतरते हैं उन्हें ही बेचने की अनुमति दी जाती है।
राजेश्वर परमार ने बताया कि वर्षा ऋतु में लगने वाले सभी प्रकार के अच्छी किस्मों के पौधे विभाग की अपनी पौधशालाओं में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। किसी अन्य विभाग, एजेंसी या किसान को किसी भी प्रकार के पौधों की आवश्यकता है तो वह उद्यान विभाग के कार्यालय या विकास खंडो में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर पौधे प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत तरीके से पौधों को बेचने वालों के विरुद्ध फल पौधशाला अधिनियम 2015 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपनिदेशक ने जिला के किसानों और बागवानों से भी आग्रह किया है कि वे किसी भी विभाग या एजेंसी के मुफ्त या सस्ते प्रलोभन में फंसकर कोई भी ऐसा पौधा न ले जिससे उनको बाद नुक्सान में झेलना पड़े। वे उत्तम किस्म के पौधे उद्यान विभाग के माध्यम से ही प्राप्त कर अपने खेतांे में लगाएं।
उपनिदेशक ने जिला के सभी उद्यान विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे लोगों पर नजर रखें जो अनाधिकृत तरीके से पौधे बेचते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-224757 पर संपर्क किया जा सकता है।
उद्यान विभाग से ही खरीदें फलदार पौधे
Read Time:3 Minute, 42 Second