0 0 lang="en-US"> बूथ लेवल अधिकारी 21 जुलाई से 21 अगस्त तक घर-घर जाकर करेंगे मतदाता सूचियों का सत्यापन – डीसी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बूथ लेवल अधिकारी 21 जुलाई से 21 अगस्त तक घर-घर जाकर करेंगे मतदाता सूचियों का सत्यापन – डीसी

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 41 Second

ऊना, 11 जुलाई – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला ऊना के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रथम जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है। 

पुनरीक्षण से पूर्व होने वाली गतिविधियां

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 अगस्तसे 29 सितम्बर तक मतदान केंद्रों का युक्तिकरण/पुर्नव्यवस्था, मतदान सूचियों/फोटो पहचान पत्र की त्रुटियों का निपटारा, निम्न गुणवत्ता/धुंधले तथा मतदाताओं के फोटो से भिन्न फोटो को उच्च गुणवत्ता वाले सही फोटो में बदलना, अनुभागों/भागों की पुर्नसंरचना और मतदान केंद्रों की सीमा व स्थिति का पुनर्निधारण तथा मतदान केंद्रों की अंतिम सूची का भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन, मतदाता सूचियों की कमियों की जांच पड़ताल और कमियों के समयबद्ध रूप से निपटारे हेतु कार्यनीति का निर्धारण तथा कंट्रोल टेबलों का अद्यतन के कार्य किए जाएंगे। 

राघव शर्मा ने बताया कि 30 सितम्बर से 16 अक्तूबर तक प्रथम जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि पर अनुपूरक सूची और एकीकृत प्रारूप मतदाता सूचियों का तैयार किया जाएगा।

पुनरीक्षण गतिविधियां

उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि 17 अक्तूबर को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 से 30 नवम्बर तक दावे/आक्षेप दाखिल करने की अवधि रहेगी। उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर को दावे/आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा तथाा 5 जनवरी, 2024 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

राघव शर्मा ने जिला के समस्त नागरिकों से यह आहवान किया है कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचियों के सत्यापन के दौरान पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इसके अतिरिक्त जिला के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला एवं युवा मंडलों से अपील की है कि वे मतदाता सूचियों की प्रारूप प्रकाशन की आगामी अवधि 17 अक्तूबर से 30 नवम्बर के दौरान मतदाता सूचियों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करके पात्र नागरिकों के नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची से हटाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version