चंबा, 11 जुलाई
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2023 की तैयारियों को लेकर आज अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सांस्कृतिक उप समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया ।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक संध्यायों में बुलाए जाने वाले स्टार कलाकारों को लेकर चर्चा की गई ।
गौरतलब है कि उप समिति द्वारा गत बैठक के दौरान एक चंबेयाली, दो हिमाचली, पांच बॉलीवुड एवं पंजाबी सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया था ।
इसी क्रम के तहत समिति के विभिन्न सदस्यों ने हिमाचली , पंजाबी, बॉलीवुड स्टार कलाकारों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान समिति सदस्यों ने ग़ज़ल -कव्वाली एवं हास्य कलाकारों को बुलाने का सुझाव भी रखा ।
इसके साथ यह निर्णय भी लिया गया कि स्टार कलाकारों को निविदा के आधार पर बुलाया जाएगा।
बैठक में स्टेज लाइट एवं साउंड व्यवस्था, स्टेज आर्केस्ट्रा सहित स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में गैर सरकारी सदस्यों ने भी सांस्कृतिक संध्यायों के आयोजन से संबंधित अपने विचार रखे ।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, जिला लोक संपर्क अधिकारी सुभाष कटोच , गैर सरकारी सदस्य हामिद खान, हेम ठाकुर, केएस प्रेमी, नरेश राणा, लियाकत खान, कपिल भूषण, राजीव सहगल, धर्मपाल अत्री, जितेंद्र सूर्या, जगदीश हांडा, जीवन साहित्य समिति के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे ।