0 0 lang="en-US"> जिला प्रशासन द्वारा 25 व्यक्तियों व 18 ट्रेकर्ज़ को सुरिक्षत निकाला गया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला प्रशासन द्वारा 25 व्यक्तियों व 18 ट्रेकर्ज़ को सुरिक्षत निकाला गया

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 16 Second

उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने आज यहां जानकारी दी कि जिला किन्नौर के भावा वैली के कारा क्षेत्र में लगभग 28 व्यक्तियों के फसे होने की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके उपरान्त पुलिस, एनडीआरएफ, आईटीबीपी व होमगार्ड के बचाव दलों को शीघ्र भेजा गया।
उन्होंने कहा कि कारा में 28 व्यक्ति मवेशियों सहित फसे हुए थे, जिनमें से 8 व्यक्ति ज्यूरी प्रजनन केंद्र, 04 ककस्थल फाॅर्म, 03 नाथपा के निवासी और 10 भावा घाटी के निवासी थे जिन्हें सुरक्षित मूलिंग गांव पहंुचाया गया है तथा 03 व्यक्ति कारा में मवेशियों की देख-रेख के लिए रूके हैं जिन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है।
इसके अतिरक्ति इंडिया हाईक्स की ट्रैकर टीम के 18 व्यक्तियों को भी काफनू बेस में सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version