0 0 lang="en-US"> गोदामों-डिपुओं में आटा-चावल और अन्य खाद्य वस्तुओं के सही भंडारण के निर्देश - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

गोदामों-डिपुओं में आटा-चावल और अन्य खाद्य वस्तुओं के सही भंडारण के निर्देश

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 10 Second

हमीरपुर 12 जुलाई। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने बरसात के मौसम में आटा-चावल, चीनी, दाल और अन्य सभी खाद्य वस्तुओं के सही भंडारण तथा इन्हें नमी इत्यादि से बचाने के लिए सभी राशन गोदामों के प्रभारियों, आटा मिलों और उचित मूल्यों की दुकानों के संचालकों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।
विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने कहा कि बरसात के मौसम में खाद्य वस्तुओं में नमी आने और इनके खराब होने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए, सभी गोदामों के प्रभारी, आटा मिलों और उचित मूल्य की दुकानों के संचालक विशेष ऐहतियात बरतें और खाद्य वस्तुओं को नमी से बचाने के लिए पर्याप्त प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि वे गोदामों और दुकानों के आस-पास पानी की सही निकासी सुनिश्चित करें।
अरविंद शर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में सभी खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जा रही है और इनकी सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। इन खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता में अगर कोई कमी पाई जाती है या गोदामों एवं डिपुओं की स्टोरेज व्यवस्था में कमी पाई जाती है तो इनके जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला नियंत्रक ने सभी विभागीय निरीक्षकों को भी निरीक्षण करते समय आवश्यक वस्तुओं की भंडारण व्यवस्था पर विशेष नजर रखने और नमी युक्त स्टॉक पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version