Read Time:1 Minute, 12 Second
इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड, पाइपलाइन प्रभाग ऊना द्वारा गाँव बाथरी तहसील हरोली ज़िला ऊना (हिमाचल प्रदेश) मे झुग्गियों में रहने वाले लोगों को स्वछता किट्स प्रदान की गई। यह कार्यक्रम, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा मनाए जा रहे स्वछता पखवाड़ा’23 के अंतर्गत किया गया है। प्रतिवर्ष यह पखवाड़ा 01.07.2023 से 15.07.2023 तक आईओसीएल द्वारा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (भारत सरकार) के तहत मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के संबंध में व्यापक जागरूकता पैदा करना और स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसके अनुरूप, आईओसीएल पाइपलाइन डिवीजन नियमित रूप से अपने पाइपलाइन RoW क्षेत्र के पास इन गतिविधियों को अंजाम देता है।