ऊना, 13 जुलाई – बागवानी विभाग जिला ऊना में कार्यरत विषय विशेषज्ञ डॉ केके भारद्वाज को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उप निदेशक (बागवानी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह आदेश सचिव (बागवानी) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि डॉ केके भारद्वाज जिला ऊना में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा विषय विशेषज्ञ (बागवानी), ऊना के अलावा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं मैनेजमेंट एक्सपर्ट (शिवा प्रोजेक्ट) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
प्रदेश सरकार द्वारा उनकी पदोन्नति के उपरांत जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में उप निदेशक (बागवानी) के समकक्ष फ्रूट टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर उनकी नियुक्ती की गई है। डॉ भारद्वाज की पदोन्नति पर हिमाचल प्रदेश बागवानी सेवाएं संघ (प्रथम श्रेणी), जिला ऊना इकाई ने बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं तथा इस पदोन्नति के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है ।
उप -निदेशक पद पर पदोन्नति उपरांत डॉ भारद्वाज ने कहा कि किसानों और बागबानों के उत्थान के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासत्मक योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के भरसक प्रयास किए जाएंगे ताकि किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ बागवानी के क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें।