Read Time:1 Minute, 17 Second
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज यहां कहा कि जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आज कुल्लू शहर की दुकानों ,होटलों ढाबों, सब्जी व फलों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान सब्जी व फलों की 9 दुकानों पर रेट लिस्ट न होने के चलते 14 क्विंटल सब्जी व फल जब्त किए गये। उन्होंने बताया कि इन दुकानदारों से 56 हजार 190 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में बसूली गई।
उन्होंने बताया कि होटलों व ढाबों में निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत बसूलने का कोई मामला सामने नही आया।इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने सभी दुकानदारो को रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा।जिसके लिए विभाग द्वारा टीमें गठित कर ली गई है।